Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जैसा कि हम जानते हैं कि जीवन में सामान्य ज्ञान का होना व साथ ही शार्प माइंड होना कितना जरूरी है। देश व दुनिया में बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछ लिए जाते हैं. स्कूलों में तो GK पढ़ाई ही जाती है, लेकिन ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़ों को भी जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स आदि की जानकारी होनी चाहिए।
हम जनरल नॉलेज के सवालों के अलावा पहेलियां भी लेकर आए हैं, जिन्हें आपको सुलझाना होगा. इसलिए ही हम कह रहे हैं कि शार्प माइंड भी होना बेहद जरूरी है, जिससे आप पहेली भी सुलझा सकें। तो आइए, नीचे दिए गए तमाम सवालों के आंसर तलाशते हैं ।
सवाल 1- बताएं किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती? (QUIZ General Knowledge)
उत्तर 1- बता दें कि यमन देश में रविवार के दिन छुट्टी नहीं होती है।
सवाल 2- बताएं पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया?
उत्तर 2- बता दें कि ब्रिटेन ने दुनिया में सबसे पहले पानी में चलने वाला जहाज बनाया था।
सवाल3- बताएं उस जानवर का नाम बताएं, जिसे अपनी मौत का पता पहले ही चल जाता है? (QUIZ General Knowledge)
उत्तर3- बता दें कि बिच्छू ऐसा जीव है, जिसे पहले ही अपनी मौत का पता चल जाता है.
सवाल 4- बताएं केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?
उत्तर4- बता दें कि कंबोडिया देश का राष्ट्रीय फल है केला है।
सवाल 5- बताएं काला घोड़ा, सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी, बताएं क्या है ये चीज? (QUIZ General Knowledge)
उत्तर5 – बता दें कि इस पहेली का सही जवाब है- तवा और रोटी है।
सवाल 6- बताएं मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर6- बता दें कि हिंदी में मोबाइल को दूरभाष यंत्र कहते हैं।
सवाल 7- बताएं बैंगनी रंग का गुलाब किस देश में पाया जाता है? (QUIZ General Knowledge)
उत्तर7- बता दें कि बैंगनी रंग का गुलाब तुर्की में पाया जाता है।
सवाल 8- बताएं दुनिया में सबसे कठोर कानून किस देश का है?
उत्तर 8- बता दें कि सबसे कठोर कानून सऊदी अरब का है।