Khabarwala 24 News. com: Quiz General Knowledge भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, या फिर कोई जॉब इंटरव्यू हो अक्सर जीके से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए हर रोज जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल और जवाब लेकर आते हैं, जो आपकी तैयारियों में मदद कर सकते हैं। हालांकि, इन सबके अलावा हर किसी को करेंट अफेयर्स और जीके से जुड़े क्वेश्चन और आंसर पढ़ना चाहिए। इससे आपको इतिहास हो या फिर देश और दुनिया में चल रही चीजों के बारे में पता चलता है।
सवाल1- ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी? (Quiz General Knowledge)
जवाब1- ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ की स्थापना 1885 में हुई।
सवाल2- जन गण मन गण के रचयिता कौन थे ? (Quiz General Knowledge)
जवाब2- जन गण मन गण के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर थे।
सवाल3- गुलाम वंश की स्थापना किसने किया था ? (Quiz General Knowledge)
जवाब3- गुलाम वंश की स्थापना कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी।
सवाल4- शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है? (Quiz General Knowledge)
जवाब4- शरीर की सबसे छोटी हड्डी कान है।
सवाल5- ग्रैंड ओल्ड Man Of India के नाम से किसे जाना जाता है? (Quiz General Knowledge)
जवाब5- ग्रैंड ओल्ड Man Of India के नाम से दादाभाई नौरोजी को जाना जाता है।
सवाल6- बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
जवाब 6- बक्सर का युद्ध 1764 में हुआ था।
सवाल7- शरीर का कौन-सा अंग खून को शुद्ध करता है?
जवाब 7- किडनी, लिवर शरीर के खून को शुद्ध करता है।
सवाल8- Barometer से क्या मापा जाता है ?
जवाब 8- Barometer से Atmospheric प्रेशर नापा जाता है।
सवाल9- भारत का राष्ट्रीय पंचांग कौन-सा है?
जवाब 9- भारत का राष्ट्रीय पंचांग शक संवत है।
सवाल10- क्यों बार-बार आंखें फड़कती हैं?
जवाब10- आंख फड़कने के कई कारण हो सकते हैं? जैसे- तनाव, थकान, कैफीन का अत्यधिक सेवन, विटामिन की कमी, या फिर एलर्जी।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।