Khabarwala 24 News New Delhli: Quiz General Knowledge अगर आप कंपीटिटिव एग्जाम या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज की जानकारी आपके पास जरूर से होनी चाहिए ।ये न सिर्फ आपके सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ाता है. बल्कि, प्रतियोगी परीक्षा में भी काफी सहायता करता है। भारत के अधिकांश कंपीटीटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े प्रश्न जरूर से पूछे जाते है।
ऐसे में अगर आपका इस विषय में पकड़ अच्छा है, तो ये बहुत काम आएगा. जनरल नॉलेज (General Knowledge) एक ऐसा विषय है जिसके बारे में जितनी जानकारी ली जाए कम है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को प्रतिदिन कुछ न कुछ नया जानते रहना चाहिए। चलिए आज हम 10 अमेजिंग जीके के सवाल और उसके जवाब के बारे में बताते हैं, जो आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा। आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाबों को नोट भी करके भविष्य के लिए रख सकते हैं।
सवाल 1: रॉयल एनफील्ड किस देश की कंपनी है? (Quiz General knowledge)
जवाब1: रॉयल एनफील्ड भारत की कंपनी है।
सवाल 2: भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है? (Quiz General knowledge)
जवाब2: भारत का राष्ट्रीय पेड़ बरगद है।
सवाल 3: पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है? (Quiz General knowledge)
जवाब 3: पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु मारखोर है।
सवाल 4: किस देश में नीले रंग का सेब पाया जाता है? (Quiz General knowledge)
जवाब 4: चीन में नीले रंग का सेब पाया जाता है।
सवाल 5: कौन सा पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन गैस छोड़ता है? (Quiz General knowledge)
जवाब 5: पीपल का पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन गैस छोड़ता है।
सवाल 6: किस पेड़ को काटने पर खून निकलता है?
जवाब 6: ब्लड वुड ट्री काटने पर इंसानों जैसा खून निकलता है।
सवाल 7: भारत के किस प्रधानमंत्री ने तीन शादियां की थी?
जवाब 7: मोरारजी देसाई ने तीन शादियां की थी।
सवाल 8: मनुष्य के खून में कौन सा धातु पाया जाता है?
जवाब 8: मनुष्य के खून में लोहा धातु पाया जाता है।
सवाल 9: मोबाइल को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब 9: मोबाइल को हिंदी में दूरभाष यंत्र कहते हैं।
सवाल 10: इंसान अपनी जिंदगी में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब 10: इंसान अपनी जिंदगी में 25 साल सोते हुए बिताता है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है। हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं।