CLOSE AD

QUIZ General Knowledge किस बर्तन में गर्म दूध डालकर पीना नुकसानदायक है?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: QUIZ General Knowledge जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं।इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे। तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं।

सवाल 1 – डायनासोर का अंडा भारत के किस राज्य में मिला था? (QUIZ General Knowledge)

जवाब 1 – डायनासोर के अंडे मध्य प्रदेश के धार जिले में पाए गए, जो विलुप्त प्रजातियों के अंडे देने के पैटर्न और आधुनिक मगरमच्छों और पक्षियों के बीच समानताएं दर्शाते हैं।

सवाल 2 – यूरोप का भारत किस देश को कहा जाता है? (QUIZ General Knowledge)

जवाब 2 – इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है (कृषि प्रधान होने के कारण)।

सवाल 3 – किस मंदिर में तिरंगा फहराया जाता है? (QUIZ General Knowledge)

जवाब 3- रांची रेलवे स्टेशन से 7 किलो मीटर की दूरी पर रांची हिल पर शिवजी का अति प्राचीन मंदिर स्थित है जिसे की पहाड़ी मंदिर के नाम से जाना जाता है।

सवाल 4 – किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?

जवाब 4 – सेब के बीज में जहर पाया जाता है

सवाल 5 – किस देश में लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?

जवाब 5 – आइसलैंड ही एक ऐसा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी भी मिलती है।

सवाल 6 – बताएं आखिर छठ पूजा किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?

जवाब 6 – छठ पूजा बिहार का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार है, इसमें उगते हुए और डूबते हुए सूरज की पूजा की जाती है।

सवाल 7 – आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो इंसान के हाथ लगाते ही मर जाता है?

जवाब 7 – दरअसल, वो पक्षी ‘टिटोनी’ है, जो इंसानों के हाथ लगाते ही मर जाता है।

सवाल 8 – किस बर्तन में गर्म दूध डालकर पीना नुकसानदायक है?

जवाब 8 – एल्युमिनियम के बर्तन में गर्म दूध डालकर पीना नुकसानदायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News