Khabarwala 24 News New Delhi: Gk quiz चाहे एग्जाम स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा देना हो या इंटरव्यू। इन सभी में भी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है।आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है। आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है। यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है..
सवाल1- दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है?
जवाब 1- सुपीरियर लेक दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।
सवाल2- हमारे सौर मंडल के केंद्र में कौन सा तारा है?
जवाब 2- हमारे सौर मंडल के केंद्र सूर्य तारा है।
सवाल 3- संयुक्त राज्य अमेरिका के झंडे पर कितने सितारे हैं?
जवाब 3- यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के फ्लैग पर 50 स्टार्स है, जो 50 अमेरिकी राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
सवाल4- धरती को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है?
जवाब 4- रती को सूर्य की परिक्रमा करने में 365 1/4 दिन का समय लगता है।
सवाल-5 काली हूं पर कोयल नहीं, लंबी हूं पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बांधी जाती, बताओ आखिर ऐसा क्या है?
जवाब-5 दरअसल, वह बालों में बांधी जाने वाली चोटी है।
सवाल 6- दुबई स्थित’बुर्ज खलीफा’ टॉवर की कुल ऊंचाई कितनी है?
जवाब6 – बुर्ज खलीफा की लंबाई 829.8 मीटर (2722 फीट) है।
सवाल 7- वो कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता है, आकाश में उड़ता है और जमीन पर चलता भी है?
जवाब 7- दरअसल, वह बत्तख ही है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है।