Khabarwala 24 News New Delhli: GK Quiz अगर आप कंपीटिटिव एग्जाम या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज की जानकारी आपके पास जरूर से होनी चाहिए ।ये न सिर्फ आपके सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ाता है. बल्कि, प्रतियोगी परीक्षा में भी काफी सहायता करता है। भारत के अधिकांश कंपीटीटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न जरूर से पूछे जाते है।
ऐसे में अगर आपका इस विषय में पकड़ अच्छा है, तो ये बहुत काम आएगा. जनरल नॉलेज एक ऐसा विषय है जिसके बारे में जितनी जानकारी ली जाए कम है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को प्रतिदिन कुछ न कुछ नया जानते रहना चाहिए। चलिए आज हम 10 अमेजिंग जीके के सवाल और उसके जवाब के बारे में बताते हैं, जो आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा। आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाबों को नोट भी करके भविष्य के लिए रख सकते हैं।
सवाल 1 – भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी? (GK Quiz)
जवाब 1 – भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी।
सवाल 2 – भारत का सबसे खतरनाक सांप कौन सा है? (GK Quiz)
जवाब 2 – भारत में सबसे खतरनाक सांपों में से एक ग्रीन पिट वाइपर है।
सवाल 3 – डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है? (GK Quiz)
जवाब 3 – ब्रिटिश काल में इसे हर साल तैयार किया जाता था, इसमें पूरे जिले के रिकॉर्ड रखे जाते थे।
सवाल 4 – वो कौन सा फूल है, जो 36 साल में एक बार खिलता है? (GK Quiz)
जवाब 4 – उस फूल का नाम है “नागपुष्प”, जो ३६ साल में केवल एक बार ही खिलता है।
सवाल 5 – शरीर का वो कौन सा अंग है, जो जन्म के बाद आता है और मौत से पहले चला जाता है? (GK Quiz)
जवाब 5 – दरअसल, दांत ही वो अंग हैं जो जन्म के बाद आते हैं और मृत्यु से पहले ही चले जाते हैं।
सवाल 6: एफिल टॉवर किस शहर में स्थित है?
जवाब 6: एफिल टॉव पेरिस में स्थित है।
सवाल 7: वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं पैर से लेता है?
जवाब 7: तितली वह जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं पैर से लेता है।
सवाल 8: भारत में पाए जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ कौन सा है?
जवाब 8: भारत में पाए जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ ओलिव रिडले समुद्री कछुए हैं।
सवाल 9: किस जीव का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब 9: हिप्पो जीव का दूध गुलाबी रंग का होता है।
सवाल 10: दुनिया के किस जीव के पास पांच आंखें होती हैं?
जवाब10: मधुमक्खी के पास पांच आंखें होती हैं।















