GK Quiz बताएं ये पूरी दुनिया घूम आता है, लेकिन फिर भी हमेशा एक कोने में ही पड़ा रहता है, कैसे?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है। यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे। अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा। वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं…

सवाल 1- क्या टूटता है और कभी नहीं गिरता और क्या गिरता है और कभी नहीं टूटता?

जवाब 1- दिन टूट जाता है और रात हो जाती है।

सवाल 2- वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है?

जवाब 2- शेरनी का दूध इंसान नहीं पचा सकता है।

सवाल 3- हम किस पर बैठते हैं और किसके ऊपर सो जाते हैं?

जवाब 3- हम कुर्सी पर बैठते हैं और बिस्तर पर सोते हैं।

सवाल 4- ऐसा क्या है जिसके सिर, पूंछ तो है, लेकिन शरीर नहीं है?

जवाब 4- इस पहेली का जवाब है एक सिक्का, जिसका हेड और टेल तो होते हैं, लेकिन बॉडी नहीं।

सवाल 5- एक नाव पर तीन आदमी सवार हैं. नाव डूब जाती है, लेकिन केवल दो लोगों के बाल भीगते हैं, आखिर क्यों?

जवाब 5- एक नाव पर तीन आदमी सवार हैं. नाव डूब जाती है, लेकिन केवल दो लोगों के बाल भीगते हैं, क्योंकि डूबने वाला तीसरा आदमी गंजा था।

सवाल 6- एक ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल तीनों बन जाए?

जवाब 6- गुलाब जामुन वह शब्द है जिससे फूल, मिठाई और फल तीनों बन जाए।

सवाल 7- ये पूरी दुनिया घूम आता है, लेकिन फिर भी हमेशा एक कोने में ही पड़ा रहता है, कैसे?

जवाब 7- एक मोहर (स्टाम्प) है जो पूरी दुनिया घूम आता है, लेकिन फिर भी हमेशा एक कोने में ही पड़ा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD