CLOSE AD

GK Quiz बताएं वो कौन है, जिसके पास से सुबह सिर गायब हो जाता है, लेकिन रात में सिर आ जाता है?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे समेत जैसे सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो। वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन हो जाएगा। यहां सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप इन्हें नोट करके रख सकते हैं…

सवाल 1- कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है? (GK Quiz)

जवाब 1- घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं, उसके आंसू बहने लगते हैं।

सवाल 2- कौन सा पक्षी छूते ही मर जाता है? (GK Quiz)

जवाब 2- टिटोनी पक्षी को छूने पर उसकी मौत हो जाती है.

सवाल 3- गाजर खाने से क्या फायदा होता है? (GK Quiz)

जवाब 3- गाजर से बालों के लिए जरूरी बायोटीन मिलता है. पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होने के कारण यह ब्लड प्रेशर और दिल के मरीजों के लिए भी अच्छा होता है। कुछ स्टडी में गाजर को प्रोस्टेट, पेट और आंत के कैंसर से बचाने वाला पाया गया है. गंदा कोलेस्ट्रॉल भी इसक सेवन से कम होता है।

सवाल 4- कौन सी मिठाई खाने से दिमाग तेज होता है? (GK Quiz)

जवाब 4- रसगुल्ला खाने से दिमाग तेज होता है. वहीं, डार्क चॉकलेट खाने से मेमोरी बूस्ट होती है और ब्रेन में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ती है। इसमें मौजूद फ्लेवनॉल्स से स्किन की इम्युनिटी बढ़ती है।

सवाल 5- किस पेड़ के नीचे सोने से आदमी मर सकता है?(GK Quiz)

जवाब 5- ये एक मिथक है जो लोगों के बीच प्रचलित है। ऐसा कोई पेड़ नहीं है, जिसके नीचे सोने से आदमी मर जाता हो। हालांकि, आप किसी ऐसी जगह पर सोते हैं, जहां जानवर या कुछ और खतरनाक चीजें मौजूद हो सकती हैं, ऐसे में सावधानी बरतना चाहिए।

सवाल 6- वो कौन है, जिसके पास से सुबह सिर गायब हो जाता है, लेकिन रात में सिर आ जाता है? (GK Quiz)

जवाब 6- दरअसल, तकिया ही वो चीज है, जिसके पास से सुबह सिर गायब हो जाता है, पर रात होते ही आ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News