CLOSE AD
-Advertisement-

Flight Fact फ्लाइट में क्या मुंह चलाते रहने से नहीं बंद होते हैं कान, क्या है हकीकत?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Flight Fact आज के समय अधिकांश लोग लंबी दूरी का सफर फ्लाइट से करना पसंद करते हैं। फ्लाइट में सफर करने के दौरान अधिकांश लोगों को कुछ समस्याएं होती हैं, इसमें सबसे बड़ी समस्या फ्लाइट के दौरान कान दर्द की होती है।

Flight Fact दरअसल फ्लाइट में सफर के दौरान ऊंचाई पर पहुंचने के बाद प्रेशन बढ़ जाता है, जिससे अधिकांश लोगों का कान तेजी से दर्द करता है या कुछ लोगों का सिर्फ कान बंद हो जाता है।

फ्लाइट में सफर (Flight Fact)

Flight Fact आज के वक्त समय बचाने के लिए अक्सर लोग लंबी दूरी का सफर फ्लाइट से करते है। जिससे कुछ ही समय में यात्री एक शहर से दूसरे शहर या एक देश से दूसरे देश तक पहुंच जाते हैं। लेकिन फ्लाइट में कान बंद होना एक आम समस्या है। अधिकांश लोगों की शिकायत होती है कि फ्लाइट में सफर के दौरान उनका कान बंद हो जाता है या एयर प्रेशर के कारण कान में तेज दर्द होता है।

- Advertisement -

Flight Fact वहीं कई लोगों को यह दर्द इतना ज्‍यादा होता है कि वे बुरी तरह परेशान हो जाते हैं। जिससे उन्हें कई घंटे तक यह दिक्‍कत बनी रहती है। जबकि कुछ लोगों को बाहर आने के साथ ही सामान्‍य महसूस होता है।

दर्द क्यों होता है (Flight Fact)

Flight Fact अब सवाल ये है कि फ्लाइट में सफर करना कई बार बहुत जरूरी होता है। लेकिन कान दर्द की परेशानी को कैस खत्म या कम किया जा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक बहुत ऊंचाई पर पहुंचकर फिर नीचे उतरते हैं, तो वातावरण और कान के अंदर हवा के दवाब में अंतर होने के चलते कान में दर्द होता है।

Flight Fact इस दौरान कान के पर्दे के पीछे मिडिल ईयर में नेगेटिव प्रेशर बनता है। इसके अलावा नाक के पीछे वाले हिस्‍से और गले के बीच में एक कनेक्टिंग यूस्‍टेशियन ट्यूब होती है, वह ट्यूट नेगेटिव प्रेशर की वजह से ब्‍लॉक हो जाती है। वहीं पर्दा पीछे की ओर चिपक जाता है। उससे कान में अचानक दर्द होता है। ऐसा सिर्फ फ्लाइटों में ही नहीं किसी हिट स्टेशन या फिर 20-25 मंजिल ऊंची लिफ्ट से उतरने में भी कई बार कान में दवाब महसूस होता है।

- Advertisement -

कैसे कम होगा कान का दर्द (Flight Fact)

Flight Fact फ्लाइट टेक ऑफ करने के बाद ही कई लोगों को कान का दर्द शुरू हो जाता है। कान के दर्द को कम करने के लिए एक कारगर उपाया है। दर्द को कम या कंट्रोल करने के लिए फ्लाइट में आप च्‍युइंगम चबा सकते हैं। इससे आपके कान के पर्दे के पास की मसल्‍स फंक्‍शन करती रहेंगी। इससे मिडिल ईयर में प्रेशर बनने पर भी ट्यूब खुली रहेगी और पर्दा चिपकेगा नहीं। इससे भी दर्द नहीं होता है।

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

Breaking News