CLOSE AD

डिम्पल मिस फ्रेशर, प्रशांत मिस्टर प्रेशर बने

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरवाला24 न्यूज, हापुड़:परमार्थ कालेज आफ फार्मेसी अच्छेजा में आयोजित फ्रेशर्स के स्वागत समारोह में अभ्युद में बीफार्मा से डिम्पल मिस फ्रेशर, प्रशांत मिस्टर फ्रेशर व डी फार्मा से उत्कृष्ट मिस्टर फ्रेशर बने। जहां एक ओर छात्र-छात्राओं ने गायन श्रोताओं का मन जीत लिया। वहीं नृत्य की छठा बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

गायन में उत्कर्श, सुशांत तथा नृत्य में नेहा, सुमांशी, ऋतु, रहमान, मोहम्मद कैफ, रजनीश, तुषार, विशाल, प्रायुष ने भाग लिया। एकल नृत्यु में कुलदीप नेे और गायन में सुशांत ने बाजी मारी। अंजली सिंह और नीतू निर्णायक रही। प्रिया तेवतिया व कर्ण तोमर ने मंच का संचालन किया।

फार्मेसी के प्राचार्या डाक्टर अरुण कुमार ने गीत गायन कर सभी का मन मोह लिया। फार्मेसी विभाग की सांस्कृतिक परिषद के सदस्य सोनम, शिवम, लवी, पिंकी, रोहित, शिवानी, विनय, अक्षत, लक्ष्य सैनी, अनस, जुनैद, अरुण ने कार्यक्रम का सुंदर संयोजन किया। पालीटेक्निक के कोर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। संस्था के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल व सचिव रजत अग्रवाल ने छात्रों को परिश्रम के साथ सकारात्मक सोच रखने का आह्वान किया।

कार्यकारी निदेशक डाक्टर राकेश अग्रवाल ने उत्साह, उमंग जगाते हुए कहा कि भरो मुठ्ठी में सागर तुम, छुओ ऊंचाईयां नभ की। सदा हो हौसला मन में मिले अच्छाईयां जग की। सोनम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीएड के कार्यवाहक प्राचार्य डाक्टर संजय कुमार, एसपी राघव, प्रीति, पोलीटेक्निक के सोहनपाल, आसिफ, विनय, संदीप, स्वीटी, पूजा, सोनू उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News