Saturday, May 3, 2025

Hapur News SSV कॉलेज में करें IAS,PCS,नीट और जेईई की कोचिंग, एक जुलाई से शुरू होगा पहला बैच, निशुल्क कोचिंग का मिलेगा अवसर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur News Khabarwala24NewsHapur: दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज को अभ्युदय योजना का केंद्र बनाया है, इसमें छात्रों को यूपीएससी, यूपीपीसीएस, नीट, जेईई परीक्षाओं की तैयारी का निशुल्क मौका मिलेगा। एक जुलाई से पहला बैच शुरू होगा, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 10 जून तक पंजीकरण कर सकते हैं।

Hapur News SSV कॉलेज में करें IAS,PCS,नीट और जेईई की कोचिंग, एक जुलाई से शुरू होगा पहला बैच, निशुल्क कोचिंग का मिलेगा अवसर

कालेज की प्रबंध समिति के प्रयास से मिली सफलता

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए जिले में बेहतर कोचिंग संस्थानों की कमी है। निजामपुर स्थित आईएएस/पीसीएस कोचिंग सेंटर में सीमित सीटें होने की वजह से छात्रों को तैयारी का मौका नहीं मिल पाता। एसएसवी पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति की ओर से अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग सेंटर इस कॉलेज में लाने का भरकम प्रयास किया जा रहा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

कैसे करें आवेदन

कोचिंग सेंटर पर तैयारी कराने के लिए 10 से 12 शिक्षक नियुक्त किए जाने हैं, जिनका विज्ञापन भी समाज कल्याण विभाग ने जारी कर दिया है। एक जुलाई से पहला बैच शुरू होगा, स्नातक, परास्नातक के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए कोचिंग का समय शाम तीन से छह बजे तक का रखा गया है। इच्छुक अभ्यर्थी समाज कल्याण विभाग कार्यालय से फार्म लेकर 10 जून तक पंजीकरण कर सकते हैं। साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के कौशल को निखारने के लिए हर सप्ताह टेस्ट होगा। आईएएस, पीसीएस, मेडिकल और इंजीनियरिंग लाइन में जाने का सपना देख रहे छात्रों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा, कोचिंग निशुल्क दी जाएगी।

समाज कल्याण अधिकारी ने किया जागरूक

समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार सिंह ने एसएसवी पीजी कॉलेज में योजना को लेकर अभ्यर्थियों को जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोचिंग के लिए आने की अपील की।

amit jonny
amit jonny

छात्रों का भविष्य स्वर्णिम होगा-अमित जोनी

आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई कोर्सेज के लिए कोचिंग का सेंटर कॉलेज में बनाए जाने के लिए प्रबंध समिति की ओर से काफी प्रयास किए गए। जिला प्रशासन के सहयोग से शासन ने अनुमति प्रदान कर दी है। सभी वर्ग के छात्रों को निशुल्क कोचिंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा, इस तरह की कोचिंग शुरू होने से छात्रों का भविष्य स्वर्णिम होगा। अमित अग्रवाल जोनी छावनी वाले, सचिव प्रबंध समिति।

Hapur News SSV कॉलेज में करें IAS,PCS,नीट और जेईई की कोचिंग, एक जुलाई से शुरू होगा पहला बैच, निशुल्क कोचिंग का मिलेगा अवसर Hapur News SSV कॉलेज में करें IAS,PCS,नीट और जेईई की कोचिंग, एक जुलाई से शुरू होगा पहला बैच, निशुल्क कोचिंग का मिलेगा अवसर Hapur News SSV कॉलेज में करें IAS,PCS,नीट और जेईई की कोचिंग, एक जुलाई से शुरू होगा पहला बैच, निशुल्क कोचिंग का मिलेगा अवसर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!