CLOSE AD

Dholana News गैस चूल्हा सही करने के नाम पर चल रहा था अवैध गैस रिफलिंग का धंधा , प्रशासन की टीम ने किया पर्दाफाश, मुकदमा दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Dholana (Hapur) :औद्योगिक क्षेत्र स्थित गांव शेखपुर खिचरा के बस स्टैंड स्थित एक मार्केट में प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने अवैध रूप से गैस सिलेंडर से रिफलिंग करने के कारोबार का पर्दाफाश किया। टीम ने मौके से 22 गैस सिलेंडर व गैस रिफलिंग के उपकरण आदि बरामद किए हैं। पूर्ति निरीक्षक ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।
नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने टीम के साथ शेखपुर खिचरा के बस स्टैंड पर स्थित दुकानों में छापा मार कार्रवाई की। टीम ने देखा कि दुकान संचालक का एक कर्मी गैस सिलेंडर से रिफलिंग करता देखा गया। टीम को देखते हुए वह मौके से भाग गया। टीम के पहुंचते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।

यह किया गया बरामद

टीम ने दुकान के अंदर और बाहर रखे कुल 22 गैस सिलेंडर मौके से बरामद किए। इस दौरान व्यवसायिक सिलेंडर, इलेक्ट्रानिक काटा, प्लास, लोहे के रिफलर, पेचकस, रेगुलेटर, गैस पाइप, रिंच व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

पूर्ति निरीक्षक ने कराया मुकदमा दर्ज

पूर्ति निरीक्षक प्रीति रानी ने मोहल्ला पछायला ग्राम खिचरा धौलाना निवासी यामीन के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Naib Tehsildar Vaishali Ahlawat investigating on the spot

सिलेंडरों की जांच की जाएगी

दुकान से बरामद किए गए सिलेंडरों के संबंध में टीम जांच करेगी कि आखिर यह सिलेंडर यहां कैसे आए।

गैस रिसाव होने से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

औद्योगिक क्षेत्र में गांव खिचरा में संचालित दुकानों पर अवैध रूप से बेचे जा रहे एलपीजी गैस के सिलेंडरों से यदि गैस का रिसाव हो गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। व्यवसायिक स्थानों पर बड़ी संख्या में घरेलू व छोटे सिलेंडरों का इस्तेमाल हो रहा है। यहां छोटी सी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Dholana News गैस चूल्हा सही करने के नाम पर चल रहा था अवैध गैस रिफलिंग का धंधा , प्रशासन की टीम ने किया पर्दाफाश, मुकदमा दर्ज

Dholana News गैस चूल्हा सही करने के नाम पर चल रहा था अवैध गैस रिफलिंग का धंधा , प्रशासन की टीम ने किया पर्दाफाश, मुकदमा दर्ज

Dholana News गैस चूल्हा सही करने के नाम पर चल रहा था अवैध गैस रिफलिंग का धंधा , प्रशासन की टीम ने किया पर्दाफाश, मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News