Days of Potters Return हरियाणा में कुम्हारों के लिए अच्छी खबर, अब बहुरेंगे दिन, हर गांव में 5 एकड़ भूमि होगी संरक्षित

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Days of Potters Return हरियाणा में कुम्हारों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के माटी कला बोर्ड, खादी ग्रामोद्योग कार्यालय ने कुम्हारों के लिए योजना तैयार की है। बोर्ड कुम्हारों के काम के लिए न केवल माटी व पैसे देगा, बल्कि उनका हुनर भी निखारेगा। कुम्हार पुराने चॉक के बजाय सोलर अथवा इलेक्ट्रिक चॉक पर काम करेंगे। उनका काम बच्चों की गुल्लक, दीपावली के दीये, ठंडे पानी के मटके या चाय के कुल्हड़ तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि मिट्टी के बर्तनों के साथ सजावट व जरूरत का सामान बनाकर नई पहचान बनाएंगे।

गुजरात मॉडल की तर्ज पर काम करेगा बोर्ड (Days of Potters Return)

हरियाणा का माटी कला बोर्ड गुजरात के मॉडल की तर्ज पर काम करेगा। गुजरात की सरकार ने पिछले एक दशक में अपनी मिट्टी व कुम्हारों को बढ़ावा देने के लिए उनको हाईटेक किया है। साथ ही मिट्टी के बर्तनों को पहले की तरह प्रचलन में लेकर आई है। उसी की राह पर हरियाणा में बोर्ड प्रदेश के प्रत्येक गांव में कुम्हारों के लिए पांच एकड़ जमीन निर्धारित करेगा। किसी गांव की मिट्टी बर्तनों को बनाने के अनुकूल नहीं मिलने पर उन्हें पड़ोसी गांव के साथ जोड़ा जाएगा।

700 से अधिक कुम्हारों की सूची की तैयार (Days of Potters Return)

साथ ही कुम्हारों को स्कीम के तहत सब्सिडी पर लोन और आधुनिक उपकरण भी देगा। झज्जर में उनको प्रशिक्षण देने के लिए बंद पड़े केंद्र को भी दोबारा से खोला जाएगा। बोर्ड ने इसके लिए जिलावार कुम्हारों की गिनती और प्रत्येक गांव की मिट्टी की जांच शुरू कर दी है। पहले चरण में कुरुक्षेत्र, झज्जर, हिसार और कैथल के 700 से अधिक कुम्हारों की सूची तैयार की है। इनमें 76 कुम्हारों ने पोर्टल पर पंजीकरण भी करवा लिया है।

25 फीसदी सब्सिडी पर 50 लाख का लोन (Days of Potters Return)

बोर्ड ने सभी जिलों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) से मिट्टी व कुम्हारों का ब्योरा मांगा है। केंद्र सरकार एमएसएमई स्कीम के तहत कुम्हारों के लिए 15 हजार की टूल किट मुफ्त देती है। पंजीकरण कराने पर दो लाख का लोन व उसका भुगतान करने के बाद और एक लाख रुपये का लोन भी मिलेगा। हरियाणा खादी बोर्ड की तरफ से 50 लाख रुपये तक की लिमिट है, इसमें 35 फीसदी की सब्सिडी मिलती है।

इलेक्ट्रिक चॉक चलाना भी सिखाया जाएगा (Days of Potters Return)

सामान्य श्रेणी में 25 फीसदी और रिजर्व और महिलाओं के नाम पर 35 फीसदी सब्सिडी मिलती है। माटी कला बोर्ड के सदस्य आईएएस वीरेंद्र लाठर ने बताया कि कुम्हार मिट्टी के डिजायनर बर्तन, साजो-सामान बना उन पर पेंटिंग कर सकेंगे। माटी कला टूल किट वितरण कार्यक्रम से कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चॉक चलाना भी सिखाया जाएगा।योजना का लाभ लेने के लिए कुम्हार माटी कला बोर्ड की साइट पर आवेदन कर सकते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-