Khabarwala 24 News Hapur: थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने आॅन लाइन हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
क्या है मामला
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी। उनके क्षेत्र में दो लड़के हैं जो अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं। चार से पांच हजार रुपये में तमंचे और 7 से 10 हजार रुपये में बंदूक या राइफल सप्लाई करते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने काम शुरू और दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों के कब्जे से कुल 21 अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि किठौर क्षेत्र से वह अवैध हथियार खरीदते थे और लोगों को सप्लाई करते थे। आरोपियों के मोबाइल फोन से अन्य जानकारी भी मिली हैं। जिनकी बारे में पुलिस जांच कर रही है।
तमंचा 4 से 5 हजार, बंदूक, राइफल, 7 से 10 हजार में बेचते थे
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं। वह अवैध तमंचे को 4-5 हजार रूपये तथा बंदूक व रायफल को 7-10 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
आरोपी अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र से खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे ।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
सोनू निवासी ग्राम पसवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़।
सतवीर उर्फ लाला पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम पसवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरण:-
एक अवैध बन्दूक 12 बोर
एक अवैध राइफल पोनिया
10 अवैध तमंचे 315 बोर
08 अवैध तमंचे 12 बोर
एक अवैध अधबना तमंचा 12 बोर
10 जिंदा कारतूस (05 कारतूस 12 बोर व 05 कारतूस 315 बोर)।
एक बैग व एक बोरा