CLOSE AD

रंगदारी नहीं देने पर SP व परिवार को जान से मारने की धमकी, सरकारी फोन पर मांगी 10 लाख की रंगदारी, आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें जुटी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24NewsHapur: आए दिन एेसे मामले सामने आते हैं जिसमें बदमाश व्यापारी, उद्यमियों और आम आदमियों, राजनेताओं से रंगदारी मांगते हैं। लेकिन इससे अलग एक मामला हापुड़ में देखने में आया है कि एक सिरफिरे ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (Sp)अभिषेक वर्मा के सरकारी फोन और सीयूजी नंबर पर फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी और मांग पूरी न करने पर परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। यह धमकी एक आरोपी ने पुलिस कार्यालय के सरकारी लैंडलाइन नंबर पर काल कर टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को दी। इतना ही नहीं एसपी के सीयूजी नंबर पर काल कर भी आरोपित ने धमकी देकर रंगदारी की मांगी है। इस मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को रोहित सक्सेना बताया था।

क्या है मामला

फोन ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह पुलिस कार्यालय में सरकारी लैंडलाइन नंबर टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात है। 28 फरवरी को लैंडलाइन नंबर पर एक नंबर से फोन काल अाई थी। काल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया था। आरोपित ने Sp Abhishek Verma एसपी अभिषेक वर्मा से बात कराने के लिए कहा। कारण पूछने पर आरोपित ने गाली -गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। आरोपित ने धमकी दी कि एसपी से दस लाख रुपये की रंगदारी चाहिए। रंगदारी न देने पर एसपी और उनके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने काल काट दी। इसकी जानकारी पीड़ित ने एसपी को दी। 28 फरवरी को आरोपी ने एसपी के सीयूजी नंबर पर भी काल की थी। काल एसपी के पीआरओ निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने उठाया । आरोपी ने काल पर एसपी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया। निरीक्षक द्वारा विरोध करने पर आरोपित ने गाली गलौज कर दी थी।सरकारी कार्य में बाधा डाली।

फेसबुक पर फर्जी पेज बनाकर बदनाम करने का प्रयास 

पुलिस के अनुसार आरोपित ने Sp Abhishek Verma एसपी अभिषेक वर्मा के नाम से फेसबुक पर फर्जी पेज बनाया है। जिसपर उसने एसपी को बदनाम करने के लिए उनकी फोटो के साथ महिला उपनिरीक्षक की फोटो भी लगाई है। लगातार फोन काल कर आरोपी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा रहा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सर्विसलांस, साइबर सेल और थाना पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी है। पुलिस का प्रयास है जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News