मुजफ्फरनगर, 14 अक्टूबर (khabarwala24)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में थाना शाहपुर पुलिस और हथियार तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने प्रधानी चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुजफ्फरनगर से बिहार के मुंगेर तक फैले हथियार तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तस्कर प्रधानी चुनाव के लिए हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान तसव्वर (ग्राम निरंजनपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार), अरमान और इकरार (ग्राम सुल्तानपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार) के रूप में हुई।
तसव्वर पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 पिस्टल (.32 बोर), 1 तमंचा (12 बोर), 9 तमंचे (.315 बोर), 1 मस्कट (12 बोर) और कारतूस बरामद किए।
एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह प्रधानी के चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय था। इससे पहले 4 अगस्त को थाना भोपा पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद 8 सितंबर को थाना शाहपुर पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित 3 आरोपियों को पकड़ा था, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने मीरापुर बाईपास फ्लाईओवर के पास छापेमारी की। वहां तीन संदिग्धों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
तलाशी में उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। यह गिरोह मुंगेर से हथियार लाकर मुजफ्फरनगर में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने पहले भी शाहपुर क्षेत्र में एक तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस इस तरह के गिरोहों पर कड़ी नजर रख रही है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम के लिए 15,000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।