मिर्जापुर, 22 जनवरी (khabarwala24)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जिम की आड़ में जबरन धर्म परिवर्तन, यौन शोषण और उगाही के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक जिम मालिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने चार जिम को सील कर दिया है।
यह मामला सदर तहसील कॉलोनी में संचालित केजीएन जिम से जुड़ा है। दो महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिम संचालक और ट्रेनर दोस्ती के बहाने उन्हें प्रेम जाल में फंसाते थे। आरोप है कि इसके बाद महिलाओं पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया, उनका यौन शोषण किया गया और वीडियो बनाकर उनसे पैसे वसूले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक केसरवानी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि केजीएन जिम पिछले 10–12 वर्षों से संचालित हो रहा था और इसकी तीन से चार शाखाएं थीं। उन्होंने कहा कि संगठन को लंबे समय से यहां कथित ‘लव जिहाद’ की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। पीड़ित परिवारों से संपर्क के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
जिस मकान में जिम चल रहा था, उसके मालिक अजय कुमार दुबे ने बताया कि उन्होंने इमरान खान को किराए पर जगह दी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें जिम के अंदर हो रही गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। दुबे ने स्पष्ट किया कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो वे आरोपी से तत्काल जगह खाली कराएंगे। पुलिस ने एहतियातन जिम को सील कर दिया है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री कमलेश मौर्य ने कहा कि जिम पिछले 9–10 वर्षों से संचालित था और यहां आने वाली अधिकांश महिलाएं हिंदू थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आ रही थीं।
एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद मोहम्मद शेख अली, फैसल खान, जहीर और सादाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


