खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: नगर के एसएसवी डिग्री कालेज में शुक्रवार को एमबीबीएस की परीक्षा के दौरान नकल करने पर प्रोफेसर ने छात्र को टोक दिया। इससे गुस्साए छात्र ने पेपर छूटने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि जब परीक्षा छूटी और सभी परीक्षार्थी केंद्र बाहर जा रहे थे तो आरोपितों ने प्रोफेसर के साथ अभद्रता कर दी। इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एमबीबीएस तृतीय प्रोफेसशनल पार्ट-द्वितीय की परीक्षा द्वितीय पाली में थीओ। जिसमें एक छात्र को प्रोफेसर ने नकल न करने की हिदायत दी। इस पर छात्र ने परीक्षा के बाद उनसे अभद्रता कर दी। पुलिस ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुलसचिव को लिखा पत्र
परीक्षा प्रभारी डाक्टर नीनू अग्रवाल और फर केंद्राधीक्षक डाक्टर मानवेंद्र सिंह बघेल ने मामले में चौधरी चरण सिंह विवि के कुलसचिव (परीक्षा) को पत्र लिखा है। जिसमें आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अन्यथा एेसी स्थिति में महाविद्यालय एमबीबीएस की परीक्षा कराने में असमर्थ होगा।


