हजारीबाग, 11 जनवरी (khabarwala24)। झारखंड के हजारीबाग स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (जेपी सेंट्रल जेल) से पांच लेयर सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर फरार हुए तीनों सजायाफ्ता कैदियों को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई करमाला थाना क्षेत्र के कोरटी गांव स्थित एक ईंट भट्ठा में छापेमारी कर की, जहां तीनों मजदूरी कर रहे थे। गिरफ्तार कैदियों को ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाया गया है।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने रविवार को बताया कि तीनों कैदी 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 1.30 बजे जेल से फरार हो गए थे। सुबह सात बजे के आसपास जेल प्रशासन से सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि कैदियों ने जेल वार्ड की खिड़की के लोहे के रॉड को काटा, बेडशीट को फाड़कर रस्सी बनाई और उसी के सहारे नीचे उतरकर चारदीवारी फांदते हुए फरार हो गए।
फरार और बाद में गिरफ्तार किए गए कैदियों की पहचान देवा भुईयां उर्फ देव कुमार भुईयां, राहुल रजवार और जितेंद्र रवानी के रूप में हुई थी। तीनों धनबाद जिले के निवासी हैं और अलग-अलग मामलों में क्रमशः 20 वर्ष, 27 वर्ष और आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित आनंद (आईपीएस) के नेतृत्व में तीन विशेष जांच टीमों का गठन किया गया। एक टीम तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स पर काम कर रही थी, दूसरी टीम फरार कैदियों के मूवमेंट का ट्रेल खंगाल रही थी, जबकि तीसरी टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस जांच में सामने आया कि जेल से भागने के बाद तीनों गया पहुंचे। वहां से ट्रेन पकड़कर वे जसीडीह पहुंचे, जहां पुणे जाने वाली ट्रेन के लिए उन्होंने करीब दो दिन इंतजार किया।
चार जनवरी 2026 को तीनों जसीडीह–पुणे एक्सप्रेस से महाराष्ट्र के दौंड जंक्शन पहुंचे। इसके बाद वहां एक परिचित की मदद से ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने लगे। इसी दौरान पुलिस को सटीक सूचना मिली, जिसके आधार पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार देवा भुईयां पूर्व में भी धनबाद जेल से फरार हो चुका है। वर्ष 2021 में वह अपने एक साथी के साथ जेल की खिड़की काटकर भाग गया था।
तीनों कैदियों का आपराधिक इतिहास लंबा है, और इनके खिलाफ पोक्सो, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में कई प्राथमिकी दर्ज हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















