Khabarwala24 Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। राजनगर एक्सटेंशन की पॉश सोसायटी अजनारा इंटीग्रिटी में एक शख्स ने अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारा पति अब फरार है, और इस घटना ने दो मासूम बेटियों का जीवन उजाड़ दिया है।
क्या है पूरा मामला? (Ghaziabad News)
पुलिस के मुताबिक, विकास और उसकी पत्नी रूबी पर मोदीनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। दोनों करीब एक साल से अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में अपने फ्लैट में रह रहे थे। विकास कोई काम नहीं करता था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। विकास कई बार दो-दो महीने के लिए घर छोड़कर गायब हो जाता था, जिससे दोनों के बीच तनाव और बढ़ता था।
मंगलवार सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ। विकास ने रूबी से पासपोर्ट मांगा, जिसे लेकर दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई। गुस्से में आगबबूला विकास ने रिवॉल्वर निकाली और अपनी पत्नी रूबी को गोली मार दी। इस दिल दहलाने वाली घटना के वक्त उनकी 11 साल की बेटी घर पर मौजूद थी, जबकि दूसरी बेटी स्कूल गई हुई थी। गोली लगने से रूबी की मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसियों ने बताया, परिवार से कोई बातचीत नहीं थी (Ghaziabad News)
सोसायटी के लोगों के अनुसार, विकास और रूबी अपने पड़ोसियों और परिवार से पूरी तरह कटे हुए थे। दोनों किसी से घुलते-मिलते नहीं थे। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले रूबी के भाई की भी हत्या हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही रूबी की मां मोदीनगर से आईं और दोनों बेटियों को अपने साथ ले गईं।
पुलिस ने शुरू की जांच (Ghaziabad News)
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि विकास ने जिस रिवॉल्वर से गोली चलाई, वह लाइसेंसी थी या अवैध। रूबी का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि विकास को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बेटियों का भविष्य अनिश्चित (Ghaziabad News)
इस घटना ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है दो मासूम बेटियों को। मां की मौत और पिता के जेल जाने की स्थिति में इन बेटियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है। रूबी की मां ने दोनों बच्चियों को अपने साथ ले लिया है, लेकिन सवाल यह है कि इन मासूमों का क्या होगा?
सोसायटी में दहशत का माहौल (Ghaziabad News)
इस वारदात के बाद अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में दहशत का माहौल है। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने सोसायटी में जांच तेज कर दी है और विकास की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।