हापुड़, 14 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में 1 दिसंबर को एनएच-9 पर एक खेत में सूटकेस में मिले महिला कंकाल के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतका झारखंड की एक युवती थी, जिसे आरोपी दंपति ने दुष्कर्म की धमकी और ब्लैकमेलिंग के डर से मार डाला। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी अंकित कुमार और कलिस्ता उर्फ काली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, वीडियो बनाई और बाद में लाठी से मारकर हत्या कर दी। शव को सूटकेस में रखकर खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लाठी और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
सूटकेस में कंकाल मिलने की घटना
1 दिसंबर को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-9 पर रामा अस्पताल के सामने एक खेत में काले रंग का सूटकेस पड़ा मिला। सूटकेस खोलने पर अंदर एक महिला का कंकाल निकला। इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामला गंभीर होने के कारण स्वॉट टीम को भी लगाया गया। पुलिस को शुरू में मृतका की पहचान करना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि शव काफी दिनों पुराना था और बुरी तरह सड़ चुका था।
पुलिस की मेहनत से हुई पहचान
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई स्तर पर जांच की। पुलिस को शक हुआ कि मृतका दिल्ली-एनसीआर की हो सकती है। टीम दिल्ली पहुंची और वहां के सभी थानों में मृतका की तस्वीर और पोस्टर लगवाए। दिल्ली के विवेक विहार थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली। वहां एक बड़े कारोबारी ने अपनी मेड के जरिए जानकारी दी कि उनकी मेड ने एक युवती की हत्या होते देखा है। मेड डरी-सहमी हुई थी और उसने पुलिस को पूरा मामला बताया। इससे पता चला कि मृतका झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठाइटांगर थाना क्षेत्र के केरया कुडपानी गांव की रहने वाली थी।
आरोपी दंपति की गिरफ्तारी
पुलिस ने सभी सुराग जोड़े और हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव डूहरी कट से दंपति को पकड़ा। आरोपी अंकित कुमार हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के नवादा कलां गांव का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली झारखंड के सिमडेगा की ही है। दोनों बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर रेलवे फाटक के पास एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। ये लोग अलग-अलग राज्यों से महिलाओं को मेड का काम दिलाने का धंधा करते थे।
हत्या की पूरी कहानी
पुलिस पूछताछ में आरोपी दंपति ने कबूल किया कि उन्होंने करीब आठ महीने पहले झारखंड से इस युवती को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। पहले युवती को दिल्ली के एक घर में मेड का काम लगवाया गया, लेकिन वहां से नौकरी छोड़ने के बाद वह अंकित और कलिस्ता के पास ही रहने लगी। इस दौरान अंकित ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। युवती ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो पत्नी कलिस्ता के दबाव में अंकित ने 27 अगस्त की रात लाठी से वार करके उसकी हत्या कर दी।
शव छिपाने का तरीका
हत्या के बाद दंपति ने शव को घर में ही रखा और स्प्रे से बदबू रोकने की कोशिश की। 28 अगस्त तक शव घर में रहा। फिर 29 अगस्त को आरोपी ने सूटकेस में शव डाला, ऑटो लिया और कुचेसर रोड से एनएच-9 तक गया। वहां रामा अस्पताल के सामने खेत में सूटकेस फेंक दिया।
दूसरी युवती को फंसाने की कोशिश
आरोपी दंपति ने हत्या का इल्जाम दूसरी मेड पर मढ़ने की भी कोशिश की। उन्होंने दूसरी युवती के साथ फोटो और वीडियो बनाकर उसे धमकाया कि हत्या का आरोप उसी पर लगा देंगे। लेकिन पुलिस की सख्ती से उनका प्लान कामयाब नहीं हुआ।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल लाठी, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। मोबाइल में युवती की वीडियो भी मिली है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरा मामला बताया और कहा कि जांच जारी है। दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















