Hapur Khabarwala 24 Hapur Crime News:बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले दो अवैध तमंचों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो में दिखाई दे रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलोनी के निवासी साहिल पूनिया का कुछ दिन पहले दो तमंचों के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था। इस वायरल फोटो का जब पुलिस को पता लगा तो उसने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने गांव करीमपुर बंबे के पास से आरोपी साहिल पूनिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत ही आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। किसी भी हाल में जनपद की कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर पुलिस टीमें निगाह रखे हुए हैं।