KHABARWALA 24 NEWS GARHMUTKESHWAR (HAPUR NEWS): कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के नजफगढ़ निवासी राधेश्याम की पत्नी कृष्णा देवी बृहस्पतिवार की देर रात को अपने पुत्र विशेष और दिल्ली के खेड़ा निवासी सावन सिंह के साथ कार से सवार होकर मुरादाबाद की ओर से दिल्ली की जा रही थी। जैसे ही उनकी कार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गणपति ढाबे के सामने पहुंची तो पीछे से आए ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार में ट्रक की टक्कर होने पर तीनों लोग घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों काे हापुड़ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हापुड़ के अस्पताल में कृष्णा देवी को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवई की जाएगी।