Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से बाजार सामान लेने गई बीए की एक छात्रा संदिग्ध हालत में लापता हो गई है। छात्रा की तलाश में परिजन भटक रहे हैं। अपहरण की आशंका जताते हुए परिजन ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
युवती की मां ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री नगर के एक कालेज में बीए में पढ़ती है। 11 सितंबर की दोपहर को को वह बाजार से कुछ सामान लेने की कहकर घर से गई थी। इसके बाद वह घर वापस नहीं आई है। परिजन ने उसकी सहेलियों व रिश्तेदारी में पता लगाया, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।