Hapur Crime News Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur):यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोर की शराब पीने के बाद हुए विवाद में ईंट से सिर कूचलकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि आरोपी और मृतक का पूर्व में भी विवाद हो चुका है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 10 बजे गांव मुकीमपुर के चौकीदार पंकज तोमर ने भोजपुर थाना पुलिस को खेत में शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर थाना भोजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय मौके पर पहुंचे। मृतक के सिर को भारी वस्तु से कूचल रखा था। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक गांव पबला के सन्नी उर्फ भूरा (16) है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच पिलखुवा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान पता चला कि सन्नी की हत्या उसी के गांव पबला में हुई है। हत्यारोपी ने शव भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर में फेंका है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया (Hapur Crime News)
मामले की जांच की गई तो पुलिस को पता चला कि मृतक मंगलवार की शाम को गांव के कुलदीप के साथ था। पुलिस ने कुलदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि गांव पबला में बाबा की कुटिया है। तीन माह पहले बाबा की कुटिया पर सन्नी और कुलदीप के बीच विवाद हो गया था। मंगलवार को कुलदीप मृतक को बुलाकर एक नलकूप पर ले गया था, जहां शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हो गया। जिस पर कुलदीप ने ईट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। जिसमें आरोपी ने बताया कि शराब पीने के बाद विवाद में उसने हत्या की है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।


















