ग्रेटर नोएडा, 13 नवंबर (khabarwala24)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना सूरजपुर पुलिस व सीआरटी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक हत्या की गुत्थी का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल कैंची और मृतक की एक चप्पल बरामद की गई है।
यह घटना 3 नवंबर की है, जब सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव पाली जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस व सीआरटी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। जांच के दौरान मृतक की पहचान अंकित (25 वर्ष) निवासी ग्राम श्यौराजपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई। मृतक के भाई की शिकायत पर थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच टीमों का गठन किया। पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से जांच की। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने गुरुवार को ग्राम भनौता कट, थाना सूरजपुर क्षेत्र से आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की।
ओमपाल ने बताया कि वह और मृतक अंकित दोनों तिलपता स्थित सौरभ कॉम्प्लेक्स में काम करते थे। अंकित सफाईकर्मी था, जबकि ओमपाल दर्जी का काम करता था। घटना के दिन अंकित नशे में था और उसके 7000 रुपए गायब हो गए थे। उसे शक हुआ कि पैसे ओमपाल ने चुरा लिए हैं। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और अंकित ने ओमपाल व उसकी पत्नी को अपशब्द बोला। गुस्से में आकर ओमपाल ने अपने पास मौजूद कैंची से अंकित के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी शव को ग्राम पाली रोड पर नाले के किनारे फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से मृतक के दाहिने पैर की चप्पल भी बरामद की थी, जबकि बाएं पैर की चप्पल आरोपी के पास मिली है। गिरफ्तार आरोपी ओमपाल (35 वर्ष) मूलरूप से बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरपुर का रहने वाला है और वह वर्तमान में संतोषनगर कॉलोनी, सूरजपुर में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















