Gorakhpur News Khabarwala 24 News Gorakhpur: यूपी के जनपद गोरखपुर में सगाई के बाद ही एक युवती अपने ममेरे भाई के साथ घर से गायब हो गई। वह घर से रुपये और गहने भी ले गई। यही नहीं उसके खाते में उसके पिता की पेंशन के 22 लाख रुपये भी हैं। बताया गया कि खाते का एटीएम भी युवती अपने साथ ले गई है। युवती की भाभी ने इस मामले में उसके मामा के लड़के पर अपहरण तथा परिवार के अन्य लोगों पर साजिश रचने का केस दर्ज कराया है। परिवार और पुुुलिस युवती और युवक की तलाश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला (Gorakhpur News)
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया की उसकी ननद की शादी थाना-झंगहा क्षेत्र में तय कर दी थी, 26 अक्तूबर को सगाई हो गयी थी और शादी जुलाई 2024 को होनी तय थी। लेकिन 29 अक्तूबर सुबह सात बजे ननद अपने मामा के लड़के रोहित कुमार के साथ घर का गहना व 10 हजार रुपये तथा अपना एटीएम लेकर चली गयी है। रोहित कुमार मामा का लड़का था इसलिए उस पर कोई शक नहीं करता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।