Firecrackers Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के कस्बा क्षेत्र के डिपो मार्ग स्थित मकान पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तीन लाख रुपये के पटाखे बरामद किए हैं। जबकि, आरोपी मौके से फरार हो गए। पटाखों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Firecrackers)
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा क्षेत्र स्थित डिपो मार्ग स्थित रहने वाले सद्दाम ने अपने मकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया हुआ है। सूचना के बाद वह टीम के साथ मकान पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की।
पुलिस के आने की भनक लगने ही सद्दाम व परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। घर पर पुलिस को केवल महिलाएं मिलीं। तलाशी लेने पर घर से छह पेटी व एक प्लास्टिक के कट्टे में भरे पटाखे बरामद किए हैं। बाजार में पटाखों की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि पटाखों की खेप कहां से मंगवाई गई
आसपास के जनपदों से लाई जा रही पटाखों की खेप (Firecrackers)
दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के निर्माण व बिक्री पर पूर्णत रोक लगाई हुई है। जानकारी के अनुसार आसपास के जनपद अमरोहा, सहारनपुर में पटाखों के निर्माण का कार्य चल रहा है। जहां से आरोपी पटाखो की खेप हापुड़ में लाई जा रही है।
पिलखुवा पुलिस ने भी पकड़े थे लाखों को पटाखे (Firecrackers)
पिछले दिनों पिलखुवा थाना पुलिस ने दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के पटाखे बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।