CLOSE AD

Crime news एनसीआर में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाला आरोपी दबोचा, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को मिली सफलता, लाखों रुपये का 70 किलोग्राम गांजा, गाड़ी बरामद

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24News GARHMUKTESHWAR (HAPUR) Crime news: अवैध मादक पदार्थ तस्कर करने वाले गिरोह के सदस्य को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब आठ लाख रुपये का 70 किलोग्राम गांजा बरामद किए जाने का दावा किया है।

सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने बताया कि कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश में थी। इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली की गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य दौताई नहर पुलिस के पास से जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नहर पुल पर पहुंची तो एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया। लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अलीगढ़ से मेरठ लेकर जा रहे थे गांजा

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पहले भी पिलखुवा व नोएडा के सेक्टर 24 से गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। आज वह अलीगढ़ से गांजा लेकर मेरठ जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने बताया कि उसके साथी पीछे पीछे थार गाड़ी से चल रहे थे। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो दोनों साथी थार गाड़ी से फरार हो गए।

कौन है पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी अमन पुत्र इलियास है।

यह किया गया बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 70 किलो ग्राम गांजा, एक गाड़ी बरामद की है।

एनसीआर क्षेत्र में करते थे मादक पदार्थ की सप्लाई

पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य एनसीआर क्षेत्र में मादक पदार्थ की सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News