नई दिल्ली, 12 जनवरी (khabarwala24)। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस के वसंत विहार थाना स्टाफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर और आदतन अपराधियों, मोहम्मद नदीम और रविंदर, को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पहले से ही चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित कुल 13 आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से चार लूटे गए बैग, जिनमें 1.12 लाख नकद, एक आईपैड, एक जोड़ी एयरपॉड्स और वारदात में इस्तेमाल की गई होंडा अमेज कार बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी 2026 की रात करीब 11 बजे शिकायतकर्ता एफ हुसैन ने अपनी कार पालम मार्ग स्थित अलकौसर रेस्टोरेंट के पास खड़ी की थी। उनके परिवार के सदस्य डिनर के लिए रेस्टोरेंट के अंदर चले गए, जबकि हुसैन कार में ही बैठे-बैठे सो गए। इसी दौरान दो अज्ञात आरोपी एक कार में वहां पहुंचे और शिकायतकर्ता की कार के पीछे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी।
एक आरोपी ने शिकायतकर्ता की कार का पिछला शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरे आरोपी ने उन्हें काबू में लेकर जबरन उनकी ही कार के अंदर धकेल दिया। इसके बाद आरोपी चार बैग लूटकर फरार हो गए, जिनमें करीब 1.20 लाख नकद, एक आईपैड और एक जोड़ी एयरपॉड्स थे। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पीसीआर कॉल की, जिस पर वसंत विहार थाने में एफआईआर संख्या 7/26 धारा 309/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद वसंत विहार थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर राहुल रोशन (एटीओ) ने किया। टीम में एसआई रामावतार, एएसआई जयपाल, हेड कांस्टेबल अनुज, सूरज, यशवंत तथा कांस्टेबल बजरंग और अनुराग शामिल थे। पूरी कार्रवाई एसएचओ वसंत विहार की निगरानी और एसीपी वसंत विहार उप-मंडल के समग्र पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर दया बस्ती, इंदरलोक और आसपास के स्लम इलाकों में छापेमारी की। सतर्क पुलिस टीम ने दोनों शातिर अपराधियों को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर लूटी गई नकदी 1.12 लाख, आईपैड, एयरपॉड्स और होंडा अमेज कार बरामद कर ली।
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद नदीम पर दिल्ली के विभिन्न थानों में लूट और हत्या के प्रयास के कुल 9 मामले दर्ज हैं। वहीं, दूसरे आरोपी रविंदर पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 4 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। दोनों को आदतन अपराधी बताया जा रहा है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















