Khabarwala24NewsHapur:दिल्ली पुलिस ने सोमवार दोपहर सर्राफा बाजार में छापा मारकर यहां एक सर्राफा व्यापारी को हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गई। मामला चोरी के आभूषण खरीदने का बताया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि कुछ लोग कार में सवार होकर अचानक सर्राफा बाजार में पहुंचे थे। यहां पहुंचते ही ये लोग एक सर्राफ की दुकान पर पहुंचे और यहां बैठे व्यापारी को हिरासत में ले लिया। सूचना पर व्यापारी एकत्र हो गए। कार सवारों ने खुद को दिल्ली पुलिस का जवान बताते हुए पूछताछ की बात कही। इसके बाद पुलिस व्यापारी को कार में लेकर रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि चोरी के आभूषण खरीदने के मामले में उसे हिरासत में लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने मामले में अनभिज्ञता जताई है।