नई दिल्ली, 28 जनवरी (khabarwala24)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की शकरपुर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहिणी इलाके में तीन कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्या के आरोपी बदमाश रोहिणी सेक्टर-28 के आसपास आने वाले हैं। इस इनपुट के आधार पर शकरपुर यूनिट की टीम ने इलाके में जाल बिछाया और संभावित ठिकानों पर निगरानी शुरू कर दी। कुछ समय बाद तीनों आरोपी सेक्टर-28 में दिखाई दिए।
जब क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें घेरकर आत्मसमर्पण करने के लिए बोला, तो बदमाशों ने पुलिस प्रशासन पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। जिसमें तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।
घायल बदमाशों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई हत्या की वारदात में वांटेड चल रहे थे और लंबे समय से पुलिस को उनकी तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें काबू में लिया गया।
फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क, साथियों और अन्य वारदातों में संलिप्तता को लेकर जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये बदमाश कई घटनाओं में शामिल थे, उसके बारे में जांच की जा रही है। जल्द ही इनके साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा, इसके लिए टीम का गठन किया गया है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


