(Crime News)टिंबर व्यापारी के यहां हुई लूट का पर्दाफाश, दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई रिवाल्वर, नगदी बरामदC

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

khabarwala24NewsHapur (Crime News): कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने करीब दो सप्ताह पहले गढ़ रोड पर टिंबर व्यापारी और परिवार को बंधक बनाकर हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 85 हजार रुपये, व लाइसेंसी रिवाल्वर तथा घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद की है। इस वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

वारदात का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए था बड़ा चैलेंज

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि तीन मार्च को टिंबर व्यापारी देवेश गुलावठी के घर में घुसकर चार बदमाशों ने लूटपाट की थी। उनके घर से लाइसेंसी रिवाल्वर, नगदी आदि सामान लूट कर ले गए थे। यह घटना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज था क्योंकि शाम को समय जब बाजार खुले थे, उस समय यह वारदात हुई थी। इस चैलेंज को पुलिस ने स्वीकार कर वारदात के संबंध में एक एक पहलू पर विस्तार से छानबीन कर घटना का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मेरठ जनपद निवासी जावेद और अरशद हैं।

शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जावेद पर करीब 26 मुकदमें उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के थानों में दर्ज हैं। आरोपी ने लूट व डकैती समेत कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है। जबकि अभियुक्त अरशद ने भी लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने घटना में शामिल अन्य साथियों के भी नाम बताए हैं। मेरठ के अन्य अपराधियों से वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्टल, कारतूस, मोटरसाइिकल आदि लिया था। इस मामले में अन्य बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सटीक प्लानिंग के साथ बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

टिंबर व्यापारी देवेश गुलाठी की दुकान अतिव्यवस्तम गढ़ रोड पर स्थित है। दुकान के ऊपर ही मकान है। देर रात तक यहां रोड पर लोगों का बड़ी संख्या में आवागमन रहता है। खास बात यह है कि रेलवे रोड पुलिस चौकी के पास टिंबर व्यापारी का आवास और दुकान है। उसके बाद भी बदमाशों ने अतिव्यस्तम इलाकों में वारदात को अंजाम देने के लिए सीटक प्लानिंग की थी। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की थी। कौन कौन कर्मचारी कब आता है और कब जाता है। कहां कहां कैमरे लगे हैं। पूरी जानकारी एकत्र करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पकड़े जाने के डर से रिवाल्वर का मिटा दिया नंबर

पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिना में तीन मार्च की शाम को गढ रोड हापुड़ मे देवेश गुलाटी के मकान घुसकर देवेश गुलाटी (टिम्बर व्यापारी) व उसके परिवार को बंधक बनाकर डरा धमकाकर दो लाख रूपये एंव उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर तथा लाइंसेस की किताब व 20 कारतूस लूट लिए थे । पूछताछ में उन्होंने बताया कि मेरठ पहुंचने पर उन लोगो ने लूटे हुए दो लाख रुपये को बराबर बराबर 50-50 हजार रूपये बांट लिया था तथा लाईसेंस की किताब अन्य फरार साथी के पास है, रिवाल्वर उन दोनो को बेचने के लिए दी गई थी। पकड़े जाने के भय से उन्होंने पहचान छिपाने के उद्देश्य से रिवाल्वर पर गुदे नम्बरो को रेती से रगड़कर मिटा दिया था। लूटी गई राशि में से शेष राशि उन्होंने खर्च कर ली।

कौन हैं गिरफ्तार अभियुक्त

जैदी फार्म हापुड़ रोड मेरठ थाना नौचन्दी जनपद मेरठ निवासी अरशद व फातिम गार्डन, टायल फैक्ट्री के पास थाना लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी जावेद उर्फ कबरा है।

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

Sda
Sda
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-