Crime Newsझूठी शान के लिए युवती की हत्या के मामले में सगी बहन समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24NewsHapur (Crime News): हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में झूठी शान के लिए युवती की हत्या करने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने युवती की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव का अंतिम संस्कार करने वाले मृतक के चचेरे भाई, चाचा व सगी बहन को गिरफ्तार किया है।

क्या था मामला

ग्राम रामपुर में दूसरी जाति के युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी बहन की सगे और तहेरे भाई व परिवार के अन्य लोगों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद रात में शव को जला दिया और गांव में आत्महत्या करने की अफवाह फैला दी। मृतका बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया। फारेंसिंक टीम ने मृतका की चिता से साक्ष्य एकत्र किए थे।

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपियों ने क्या बताया

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतका युवती का प्रेम प्रंसग गांव के एक लड़के से चल रहा था, काफी समझाने पर भी नही मानती थी तथा उस लड़के से चोरी छिपे बात करती रहती थी, इससे गांव मे उनकी काफी बदनामी हो रही थी, इससे तंग आकर उन लोगों ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई और दिनांक 2 मार्च की रात को चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर उसके शव को मोटर साइकिल से शमशान घाट ले जाकर रात में ही शव का अन्तिम संस्कार कर दिया था।

यह किए गए गिरफ्तार

ग्राम रामपुर निवासी अनुज ( मृतका का चचेरा भाई), धीरू (मृतका का चाचा), सोनी ( मृतका की सगी बहन)

आरोपियों से यह किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या करने में प्रयुक्त चुन्नी, बैडशीट, एक टूटा हुआ मोबाईल एवं हड्डियों के अवशेष बरामद किए हैं।

क्या बोले एसपी

तीन मार्च को हाफिजपुर पुलिस को एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि गांव के ही रहने वाली लड़की को उसके ही परिवार के कुछ लोगों ने मिलकर ही मार दिया है एवं उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सीओ पिलखुवा की टीम द्वारा इसकी छानबीन का गई। छानबीन में यह पता चला कि लड़की के परिवार के ही चाचा, चचेरा भाई, लड़की की सगी बहन ने मिलकर इस लड़की की हत्या कर दी थी। विवाद का कारण प्रेम प्रसंग सामने आया है। जिसको लेकर परिवार वाले मानने के लिए तैयार नहीं थे। इसको रंजिश का कारण बताकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में पुलिस प्रभावी पैरवी करके गिरफ्तार अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। अभिषेक वर्मा, एसपी, हापुड़

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-