Crime News Khabarwala24NewsHapur: परिजन से बिछड़कर एक नेपाली बच्चा ट्रेन में बैठकर हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंच गया। आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर बच्चे को उतारकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। समिति द्वारा बच्चे के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद परिजन बच्चों को लेने के लिए नेपाल से रवाना हो चुके हैं।

क्या है मामला
न्याय पीठ बाल कल्याण समिति हापुड़ को 14 जून को थाना आरपीएफ द्वारा एक सूचना दी गई कि जिसमें बताया गया कि एक नाबालिक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष है, जो काशीविश्वनाथ ट्रेन में मिला है। बच्चे के माता-पिता की कोई जानकारी नहीं मिल रही है ना ही बच्चे की भाषा समझ में आ रही है, बच्चा अपना नाम सिर्फ गोपाल बता रहा है।
इस सूचना पर न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी व सदस्य बाबूराम गिरी, संजीव कुमार द्वारा संज्ञान लिया गया। सूचना पर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल बच्चे के पास पहुंचे और उसको थाने से लेकर , उसके माता-पिता की जानकारी का पता लगाएं।
परिजन को दी सूचना
बच्चे को थाना आरपीएफ से प्राप्त कर उसको जनपद के वन स्टॉप सेंटर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रोका गया। बच्चे के माता-पिता व उसके घर की जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरी बाल कल्याण समिति की टीम लग गई, और कड़ी मशक्कत करने के पश्चात जानकारी प्राप्त हुई कि वह बच्चा भारतीय ने होकर नेपाल देश का है। बच्चे के पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ है, उन्होंने बच्चे को दिल्ली से ट्रेन में बैठा दिया और स्वयं ट्रेन में नहीं बैठे। जिस कारण बच्चा अपने पिता से बिछड़ गया। कड़ी मशक्कत के पश्चात उक्त बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया और उन को सूचित किया गया। बच्चे को उसके परिजनों की पहचान कराने के लिए वीडियो कॉल भी कराई गई जिसमें बच्चे ने अपने परिजन को पहचान लिया। बच्चे के परिजन द्वारा यह सूचना दी गई कि वह 16 जून को नेपाल से भारत के लिए चल दिए हैं ,उनको जनपद हापुड़ तक आने में 2 से 3 दिन का समय लगेगा।
















