Crime News Lalitpur: खाकी फिर हुई शर्मशार, दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Crime News Khabarwala24News Lalitpur: खाकी फिर शर्मशार हो गई। जनपद ललितपुर में तैनात एक दरोगा पर एक युवती ने धोखा देकर शादी के झांसे में कई बार यौन शोषण करने और परिवार को धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दरोगा और उसके चार परिजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दरोगा अतुल तिवारी कोतवाली ललितपुर में तैनात है, जो मूल निवासी पाली फतनपुर प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। पीड़िता की बात सोशल मीडिया से फेसबुक के द्वारा शुरू हुआ और प्रेम प्रसंग चला। दरोगा अतुल तिवारी मिलने आता रहा और उसे भी बुलाता रहा और शारीरिक संबंध बनाने के लिये दवाब डालता रहता। पीड़िता को विवाह का आस्वासन देकर 20 मई 2020 को भोपाल में विष्णु मंदिर में विवाह किया। उज्जैन और भोपाल में दोनो पति पत्नी है कह कर होटल में रहे थे। इस बारे में प्रार्थिनी ने डर के कारण अपने परिवार में नही बताया कि उसने विवाह कर लिया क्योकि लड़के ने मनाकर रखा था कि परिवार में सब को मना लूंगा तब बता देना।

परिजन पर लगाया अभद्रता का आरोप

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसने अतुल की मां को फोन करके बताया कि आपके बेटे अतुल तिवारी ने मुझसे विवाह कर लिया है। तो अतुल कि मां गाली गलौच देकर फोन रख देती थी। पीड़िता ने अतुल की बहन को बताया तो उसने उसे चरित्रहीन और पागल बोलते और फोन रख देती। उसका भाई राहुल और अंशु सब जानता है। अतुल के चाचा को भी उसने फोन किया तो उन्होंने भी कहा कि वह इस विवाह नहीं मानते है । जहा जाना चाहती हो चली जाओ। पीड़िता ने यह सब दरोगा अतुल को कहा तो वह उससे लड़ाई झगडा करता और कहता रहा कि तुम्हे मुझसे मतलब है न कि मेरे परिवार से इस प्रकार मुझे शादी करने के झांसे में रखकर उससे मिलता रहा और उसका योन शोषण करता रहा । उसे कई बार अपने ललितपुर के रूम पर चौकी नेहरूनगर के पास कमरे में लाकर संबंध बनाया और उसके पास दोनो लोगो (मेरा और अतुल) का फोटो, वह कुछ विडियो है।

दूसरी शादी करने की मिली जानकारी

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 4 मई 2023 को उसे जानकारी हुई की अतुल जो उससे मंदिर पर शादी कर चुका है किसी और से भी शादी करने जा रहा है ।जिसकी शादी 10 मई 23 को होना तय था, जानकारी मिलने पर उसने आरोपी वह उसके परिवार वालो को फोन करके कहा की मेरे साथ धोखा क्यों कर रहे हो तो अतुल ने गाली देकर मुझसे बात की और कहा कि तुझसे शादी करके क्या मिलेगा ।मुझे दूसरी जगह 18 लाखH की गाड़ी वह 50 लाख रुपये मिल रहे हैं। अतुल के चाचा हरिशंकर व जीजा राकेश ओझा द्वारा फोन करके उसे व उसके परिवार को धमकी देकर कहा कि चाहे एसपी, डीएम किसी के पास जाओ कोई नही सुनेगा ।अतुल पुलिस विभाग में दरोगा है सब मैनेज कर लेगा।

ललितपुर पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर दरोगा अतुल तिवारी व उसके चार रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Crime news lalitpur: खाकी फिर हुई शर्मशार, दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज Crime news lalitpur: खाकी फिर हुई शर्मशार, दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज Crime news lalitpur: खाकी फिर हुई शर्मशार, दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-