Khabarwala24NewsSIMBHAOLI (Hapur)CRIME NEWS:सिंभावली पुलिस ने बाइक और मोबाइल फोन लूटने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक समेत दो बाइक, मोबाइल फोन, अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
क्या है मामला
सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि गत दिनों क्षेत्र थाना क्षेत्र में अमरोहा क्षेत्र के एक व्यक्ति से बाइक सवार तीन बदमाशाें ने हथियारों के बल पर बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया था। घटना की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने लूटी गई बाइक के साथ बदमाशों को घूमने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग की तो गांव बक्सर के निकट से दो बाइकों पर सवार चार युवकों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए पकड़ लिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव खिलवाई निवासी दीपक कुमार और गौतम कुमार है। जबकि दो अन्य युवक जिला मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला शिवपुरम निवासी अभिषेक, मोहक्कमपुर निवासी हरिकिशन सिंह है।
आरोपियों से यह किया बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई बाइक सहित दो बाइक, एक लूटा गया मोबाइल, तमंचा बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने यह बताया
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने युवक को शराब के नशे में होने का फायदा उठाकर अपने साथ ले गए। उसके बाद बाइक और मोबाइल को लूट कर उसको सिंभावली मध्य गंग नहर पर छोड़ कर फरार हो गए थे। उसके बाद अब वह चोरी की बाइक को बेचने के लिए जा रहे थे।















