बेंगलुरु, 9 जनवरी (khabarwala24)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 9.5 लाख रुपए की रिश्वत से जुड़े एक मामले में केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) बेंगलुरु के संयुक्त निदेशक को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सीबीआई ने शुक्रवार को दी।
सीबीआई ने 8 जनवरी को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें सीपीआरआई के वरिष्ठ अधिकारी और कुछ निजी लोगों पर मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है। सीबीआई के अनुसार, आरोपी ने एक निजी कंपनी एम/एस सुधीर ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा बनाए गए बिजली से जुड़े उपकरणों के लिए अनुकूल परीक्षण रिपोर्ट जारी करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
मामला दर्ज होने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और 9 जनवरी को बेंगलुरु में संयुक्त निदेशक को निजी कंपनी के एक अधिकारी के साथ 9.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
इसके बाद सरकारी अधिकारी के घर पर की गई तलाशी में बड़ी मात्रा में कथित अवैध संपत्ति बरामद हुई। सीबीआई ने 3.59 करोड़ रुपए नकद जब्त किए। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर, हांगकांग डॉलर, सिंगापुर डॉलर, इंडोनेशियाई रुपिया, मलेशियाई रिंगिट, यूरो, चीनी युआन, स्वीडिश क्रोना और यूएई दिरहम जैसी विदेशी मुद्राएं भी मिलीं, जिनकी कीमत करीब 4.05 लाख रुपए बताई गई है।
कैश और विदेशी मुद्रा के अलावा तलाशी के दौरान आभूषण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज व सामान भी बरामद किए गए हैं। अब तक कुल मिलाकर विदेशी मुद्रा सहित करीब 3.76 करोड़ रुपए की बरामदगी हो चुकी है।
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान अभी जारी है और आगे और भी बरामदगी हो सकती है। मामले में भ्रष्टाचार के पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।
केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख संस्थान है, जो देशभर में उपयोग होने वाले विद्युत उपकरणों की जांच और प्रमाणन का काम करता है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















