खबरवाला 24 न्यूज बुलंदशहर: बदमाशों पर कहर बनकर टूटी बुलंदशहर पुलिस ने दिनदहाड़े ज्वैलरी शाप लूट करने वाले 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान दो सिपाही और एक दरोगा भी गोली लगने से घायल हो गए हैं। जबकि दो इंस्पेक्टर बुलेट फ्रूप जैकेट पहने होने के कारण बाल-बाल बच गए। मारे गए बदमाश कोतवाली बुलंदशहर क्षेत्र का इनामी लुटेरा आशीष और दूसरा खुर्जा देहात क्षेत्र का अब्दुल है। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए हैं।
बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पुलिस कोतवाली सिटी क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की तो एक बदमाश आशीष गोली लगने से घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में एक सिपाही और एक दरोगा गोली लगने से घायल हो गया। जबकि, दूसरा बदमाश फरार हो गया। दूसरे बदमाश के फरार होने की सूचना पर अन्य थानों की पुलिस भी बदमाश की तलाश में जुट गई।
थाना प्रभारी पहासू मुनेंद्र पाल सिंह ने पुलिस बल के साथ फरार बदमाश की तलाश में नाकाबंदी कर दी। इसी बीच बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पहासू थाने में तैनात एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो अब्दुल निवासी मुर्तजाबाद भटवारा थाना खुर्जा देहात गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश 50-50 हजार रुपये के इनामी थे और पिछले दिनों हुई ज्वैलरी लूट की वारदात में वांछित चल रहे थे।
ज्वैलरी शाप में 3 नवंबर को हुई थी लूट
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों ने अपने साथियों के साथ 3 नवंबर 2022 को बुलंदशहर के धमेड़ा बस अड्डे पर अरविंद ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। विरोध करने पर व्यापारी के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया था। दिनदहाड़े हुई यह लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और फुटेज वायरल हो गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही चार लुटेरों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।


