बलौदा बाजार, 11 जनवरी (khabarwala24)। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में साल 2024 में हुई हिंसा और आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में शनिवार रात की गई ताजा कार्रवाई में क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है।
अजय यादव की गिरफ्तारी के साथ ही क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल के करीबी माने जाने वाले दिनेश वर्मा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई के बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि बलौदा बाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 10 जून 2024 को सतनामी समाज ने गिरौदपुरी से लगे महकोनी स्थित अमर गुफा में जोड़ा जैतखाम काटे जाने की घटना और उस पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में बड़ा प्रदर्शन किया था। विरोध-प्रदर्शन के दौरान हालात अचानक बेकाबू हो गए और देखते ही देखते तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं शुरू हो गईं। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी थी। इसके अलावा संयुक्त कार्यालय और तहसील कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई थी।
आगजनी और पथराव की घटनाओं में कई सरकारी और निजी वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे प्रशासनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था। इस पूरे मामले में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
इस मामले में पुलिस पहले ही कांग्रेस, भीम आर्मी और क्रांति सेना से जुड़े कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ज्यादातर मामलों में पुलिस चालान पेश कर चुकी है, जबकि कुछ मामलों में अदालत में गवाही की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच, ताजा कार्रवाई के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















