औरंगाबाद, 11 जनवरी (khabarwala24)। बिहार के औरंगाबाद में बारुण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली को लेकर कथित रिश्वतखोरी का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पीड़ित महिलाओं ने जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) को आवेदन देकर न्याय की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व प्रखंड मुख्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान भोपतपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य बलवंत कुमार ने आरोप लगाया था कि बीसीएम कुसुम कुमारी ने आशा चयन में हेराफेरी करते हुए करीब एक लाख साठ हजार रुपए रिश्वत के रूप में लिए हैं।
वहीं खैरा पंचायत की निवासी सविता देवी ने भी बीसीएम पर आशा में बहाली कराने के लिए पैसा लेने का आरोप लगाया है। लेकिन उसके बाद भी काम नहीं हुआ और पैसा वापस न मिलने पर अधिकारियों के चक्कर काट रही है।
पीड़िता सविता देवी ने इस संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराने ली गई राशि वापस दिलाने तथा दोषी पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में कहा गया है कि आशा बहाली जैसे महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़े कार्य में इस तरह की कथित भ्रष्टाचार से न केवल गरीब महिलाओं का शोषण हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है।
इस मामले पर जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि खैरा पंचायत की एक महिला द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें आशा बहाली के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर पीड़िता बीसीएम कुसुम कुमारी से अपने पैसे की मांग करती नजर आ रही है। वीडियो में बीसीएम द्वारा पैसे लौटाने की बात कहे जाने और यह दावा करने का दृश्य भी बताया जा रहा है कि पैसे आपस में बांट लिए जाते हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















