CLOSE AD

Agra Crime News कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Agra Crime News Khabarwala 24 News Agra:उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर अपहरणकर्ताओं से कारोबारी के पुत्र को बरामद कर लिया। एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए लड़के का अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ता उसे कार की डिक्की में मैनपुरी की ओर ले जा रहे थे। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई और आनन फानन चेकिंग की तो अपहरणकर्ता कार को लेकर भागने लगे। आनन फानन में पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

क्या है पूरा मामला (Agra Crime News)

बताया गया कि जिस लड़के ईशांत अग्रवाल का अपहरण किया गया था वो फरीदाबाद के रहने वाले फर्नीचर कारोबारी आशीष अग्रवाल का बेटा है। उनका इकलौता बेटा ईशांत छुट्टी पर घर आया था। मंगलवार को उसे अपनी चचेरी बहनों से मिलने के लिए नोएडा जाना था।

एक्सप्रेस-वे पर ले गया चालक (Agra Crime News)

नोएडा जाने के लिए आशीष ने अपने ड्राइवर आकाश यादव को बुलाया। आकाश मैनपुरी का रहने वाला है। ईशांत को ड्राइवर आकाश यादव घर से लेकर चला था। उसे नोएडा के सेक्टर 44 जाना था, जहां ईशांत के रिश्तेदार पारस गुप्ता रहते हैं। लेकिन काफी देर बाद भी वह वहां पर नहीं पहुंचा। जब ईशांत के पिता ने बेटे के मोबाइल पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ आया। इसको लेकर वह परेशान हो गए। फिर उन्होंने ड्राइवर का नंबर मिलाया तो उसका भी नंबर मिला। उधर, पारस गुप्ता भी फोन ट्राई कर रहे थे। आशीष अग्रवाल के मोबाइल पर कार में लगे फास्ट टैग से टोल के पैसे कटने का मैसेज आया। यह मैसेज यमुना एक्सप्रेसवे के टोल था। मैसेज देखते ही ईशांत के घरवालों को माजरा समझते देर नहीं लगी।

 

सूचना मिलते ही अलर्ट हो गई आगरा पुलिस (Agra Crime News)

पारस गुप्ता और आशीष अग्रवाल ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलते ही आगरा पुलिस एक्टिव हो गई। टोल प्लाजा के आसपास चेक पोस्ट को अलर्ट कर दिया गया। फास्टटैग लोकेशन की जानकारी की गई तो पता चला कि कार मथुरा पार कर रही थी। पुलिस ने रूट पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की तो एक संदिग्ध गाड़ी नजर आई। रोकने पर ड्राइवर ने उसे भगाने की कोशिश की मगर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। कार की तलाशी ली गई तो डिक्की से ईशांत अग्रवाल को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने ड्राइवर आकाश यादव और उसके साथी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस ने बताया कि पारस गुप्ता निवासी नोएडा ने थाना खंदौली को फोन कर यह सूचना दी थी कि उनके भांजे ईशांत अग्रवाल का उसके ड्राइवर आकाश यादव ने अपहरण कर लिया है। अपहरण कर वो उसे यमुना एक्सप्रेसवे की ओर ले जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित रूप से एसएचओ खंदौली नीरज मिश्रा और चौकी इंचार्ज आरपी सिंह ने पूरी टीम के साथ एक्स्प्रेस-वे टोल पर सघन चेकिंग शुरू की। करीब 30 मिनट बाद उक्त कार नोएडा की ओर से आती हुई दिखाई दी। अपहरणकर्ताओं ने जब पुलिस की सघन चेकिंग को देखा तो उन्होंने गाड़ी को तेज कर दिया। पुलिस ने कड़े प्रयासों के उपरांत जब गाड़ी को रोका और उसकी डिक्की खुलवाई तो उसमें ईशांत अग्रवाल डरा सहमा लेकिन सकुशल पाया गया।

Agra crime news कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर Agra crime news कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर Agra crime news कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर Agra crime news कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर Agra crime news कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर Agra crime news कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर Agra crime news कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर Agra crime news कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर Agra crime news कार की डिक्की खुलते ही हैरान रह गई पुलिस, कारोबारी के बेटे को अपहरण कर ले जा रहा था ड्राइवर

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-