खबरवाला 24 न्यूज सिंभावली: सिंभावली पुलिस ने गणतंत्र दिवस अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 17 पेटी अवैध शराब और नगदी बरामद की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुकलाना में एक घर से शराब बेची जा रही है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और ग्राम बुकलाना निवासी अनिल कुमार शर्मा को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से 17 पेटी देशी शराब और 1400 रुपये बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी एक शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता है।
ड्राई- डे पर बेच रहे था शराब
पुलिस ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि गणतंत्र दिवस पर ड्राई- डे के चलते शराब के ठेके बंद थे। इसका लाभ उठाते हुए आरोपी अपने घर से शराब बेच रहा था। क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी