Khabarwala24News Hapur CRIME NEWS: थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता मार्ग पर स्थित किराना की दुकान से सोमवार देर रात हुई करीब चार लाख रुपये चोरी की वारदात का का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरप्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 363930 रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपी दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी है।
क्या है मामला
सीओ सिटी अशोक सिसोदिया ने बताया कि बाबूगढ़ निवासी ज्ञानी की गांव बछलौता मार्ग पर ज्ञान किराना स्टोर के नाम से दुकान है। पिछले कई वर्षों से उसकी दुकान पर गांव लुखराड़ा का कलुवा उर्फ कल्लू नौकरी करता आ रहा है। देर रात कलुवा छत के रास्ते दुकान में पहुंचा। इसके बाद आरोपित ने दुकान से करीब चार लाख रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गया था।
ताले टूटे देख तो उड़े होश
मंगलवार सुबह ज्ञानी दुकान पर पहुंचा तो शटर के ताले टूटे देखकर उसके होश उड़ गए। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। वारदात की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
नौकर कलुवा से टिकी पुलिस की शक की सुई
पुलिस की जांच के दौरान पुलिस की शक की सुईं कलुवा पर आकर टिक गई। पुलिस ने कलुवा को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
शातिराना अंदाज में बनाई चोरी की योजना
शातिर कल्लू ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए शातिराना तरीका ढूंढा। रात के वक्त वह दुकान की छत पर जाकर छिप गया था। दुकान पर ताला लगाकर मालिक के जाने के बाद मौका पाते ही उसने वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन उसका शातिराना अंदाज पुलिस के सामने नहीं चल सका और पुलिस ने उसे दबोच लिया।