Khabarwala24News hapur Crime News : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुचेसर रोड चौपला सर्विस रोड पर मिले गंगा पुरा निवासी सतेंद्र के शव के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक की पत्नी और उसके परिजन घर बेचने का दबाव बनाकर प्रताडि़त कर रहे थे।
13 मई को युवक का शव पुलिस को मिला था। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाकर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई थी। मृतक सतेंद्र (३०) के पिता रामचरन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसने अपने पुत्र सतेंद्र की शादी नौ दिसंबर 2022 को कुसुम पुत्री तेजपाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर आजमपुर के साथ की थी। शादी के पहले ही दिन से ही कुसुम ने सतेंद्र पर घर को बेचने का दवाब बनाने लगी। कुसुम के घर वालों की तरफ से मेरे पुत्र को लगातार प्रताडि़त करते थे। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती। कुसुम हापुड़ के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्य करती है। इन सभी की प्रताड़ता से सतेंद्र ने जहर खाकर आत्म हत्या कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।