Khabarwala24 News Garhmukhteshwar (Hapur) : Crime News नगर के अल्लाबख्शपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि नगर का एक युवक उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले गया। जबकि पत्नी घर पर छह बच्चों को छोड़ गई है। इतना ही नहीं घर से जेवरात, नगदी और कपड़े भी ले गई।
नगर के रहने वाला युवक पत्नी को ले गया :
कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अल्लाबख्शपुर निवासी सुशील ने बताया कि वह सुबह को घर से कार्य के लिए निकलता है और शाम को ही वापस लौटता है। 16 मई 2023 को दोपहर करीब दो बजे उसकी पत्नी सविता को नगर के राजीव नगर रविदास चौक निवासी शिवम बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया । उसकी पत्नी अपने 6 बच्चो को घर में अकेला छोड़कर घर से सारे जेवरात तथा कुछ नगदी भी कपड़ो का बैग लेकर उक्त शिवम के साथ फरार हो गई।
काफी प्रयास पर नहीं लगा कोई सुराग :
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसको जब इस घटना की जानकारी हुई तो प्रार्थी काफी परेशान हुआ । उसने पत्नी के मोबाइल पर काॅल की तो उधर से कोई सही जवाब नही मिला और कुछ देर बाद फोन बन्द हो गया। पीड़ित ने शिवम का भी नंबर मिलाया तो वह भी नही मिला। पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी को वापस दिलाया जाए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज :
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही महिला और आरोपी का पता लगाया जाएगा।