Khabarwala24newsDholana (Hapur) crime news:थाना क्षेत्र में मसूरी- गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक मुर्गी का दाना बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने माल लेकर पैसा नहीं दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित राजउद्दीन सैफी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी औद्योगिक क्षेत्र में सेन एग्रो फूड्स नाम से एक मुर्गी का दाना बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में पोल्ट्री फीड सप्लीमेंट और कच्चे माल की सप्लाई का कार्य किया जाता है। अपना माल बिक्री करने के लिए वह आनलाइन मार्केटिंग भी करते हैं। इसके चलते सिंगरौली मध्य प्रदेश के रहने वाले पंकज यादव ने उनसे संपर्क करते हुए लगभग 10 लाख रुपये का आर्डर दिया।
पिछले वर्ष सितंबर के महीने में उन्होंने अपने एक कर्मचारी को माल के साथ लखनऊ भेजा था। आरोपियों ने माल को अपने लखनऊ वाले गोदाम पर उतरवाने के बाद चेक देने का वादा किया था। जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया । आरोप है कि फरवरी में पीड़ित जब आरोपी के गांव सिंघापुर उरई पहुंचा तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। बृहस्पतिवार को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सिंगरौली मध्य प्रदेश के पंकज यादव, उरई उत्तर प्रदेश के उपेंद्र सिंह और रोहित सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करते हुए अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।