CRIME NEWS Khabarwala24 HAPUR : दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर दी। जिसमें उसके कान में चोट आई है। पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
लज्जापुरी निवासी शिल्पी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी लज्जापुरी बैंक कालोनी हापुड़ निवासी अरुण सिह के साथ 10 फरवरी 2022 को हुई थी।जिसमे उसके परिजन ने लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए थे और ससुराल वालो के मांग के अनुसार सभी सामान दिया था। किन्तु शादी के बाद से ही उसकी सास मुन्नी देवी, ससुर वीर सिह तथा पति अरुण सिह उस पर कम व खराब दहेज देने का आरोप लगाते हुए लगातार प्रताडित किया जा रहा है । दहेज मे दी गई गाड़ी waganar के स्थान पर दूसरी बड़ी गाड़ी की मांग करते हैं । शादी मे दी गई waganar गाड़ी उसके नाम पर है इस बात से नाराज होकर उसके साथ लगातार मारपीट करते रहे है ।
पहले भी की गई थी शिकायत
रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि अगस्त 2022 में भी उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की थी। जिसकी सूचना थाना कोतवाली व महिला थाना मे दी गयी थी। जिसमें पुलिस प्रशासन ने समझोता करा दिया था । मुझे ससुराल वाले भविष्य में दहेज की मांग ना करने के वायदे के साथ वापिस ले गए। किन्तु मेरे ससुराल वाले अपनी नाजायज मांग से बाज नही आए और अकसर मेरे साथ मारपीट करते रहे ।
बड़ी गाड़ी के लिए की पांच लाख रुपये की मांग
20 अप्रैल 2023 को रात करीब 9 बजे मेरे सास ससुर ने मुझसे पांच लाख रुपये की मांग की और कहा कि वह waganar तो तेरे नाम पर है। हम नई गाड़ी लाएंगे। मांग पूरी न करने को कहा कि सास, ससुर ने उसको धक्का दिया व मारपीट की । पीड़िता का आरोप है कि मायके पक्ष के लोगों को अपशब्द कहे। विरोध करने पर उसके पति ने उसके गाल पर चाटा मारा, जिससे उसके कान में चोट पहुंची है । उसने 112 पर फोन करके पुलिस सहायता की ली तब पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप से उसकी जान बची वरना वे उसे जान से मार देते। रिपोर्ट में पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके ससुराल वालो ने दहेज की लालच मे उसकी जिन्दगी नरक कर दी है और कभी भी उसके साथ कोई भी बड़ा हादसा कर सकता है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।