Khabarwala 24 News Pilkhuwa: Crime News यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव फगौता के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
पुलिस के अनुसार गांव फगौता के जंगल में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह ग्राम फगौता निवासी सुबेंद्र है। इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी गई तो उनमें कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि व्यक्ति दो दिन पहले घर से गया था। वापस न लौटने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
क्या कहते हैं सीओ (Crime News)
सीओ पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक के परिजन से भी जानकारी की जा रही है।
