Khabarwala 24 News New Delhi : Creta Number-1 Model देश के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का एकतरफा दबदबा कायम है। ये SUV अपनी कुर्सी को छोड़ने तैयार ही नहीं है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट सामने आ गई है। दरअसल, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में क्रेटा नंबर-1 मॉडल रहा। इसकी 1,94,871 यूनिट बिकीं। इतना ही नहीं, ये टॉप-10 कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। वहीं, अर्टिगा, बलेनो, स्विफ्ट, ब्रेजा जैसे मारुति के पॉपुलर मॉडल पीछे छूट गए। क्रेटा का अपने सेगमेंट में मारुति ब्रेजा, किआ सेल्टोस और टाटा नेक्सन से मुकाबला होता है।
हुंडई क्रेटा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Creta Number-1 Model)
हुंडई क्रेटा में लेवल-2 ADAS के साथ 70 एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसे 7 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX (O) वैरिएंट शामिल हैं। क्रेटा की E वैरिएंट देखने में दूसरे वैरिएंट की तरह ही नजर आता है। बीच में हुंडई का लोगो लगाया गया है। इसमें उल्टे L-शेप्ड के LED DRLs दिए हैं। हालांकि, ये हाई-स्पेक मॉडल की तरह जुड़े नहीं हैं। हेडलाइट्स में लो बीम के लिए एक प्रोजेक्टर यूनिट और हाई बीम के लिए नीचे एक रिफ्लेक्टर सेटअप मिलता है।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल (Creta Number-1 Model)
इस वैरिएंट के इंटीरियर की बात करें तो अन्य ट्रिम्स की तरह ही डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। स्टीयरिंग व्हील भी वही है, लेकिन इसमें ऑडियो कंट्रोल नहीं मिलता। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑफर पर कोई इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं है। फ्रंट और रियर में USB पोर्ट के साथ मैनुअल AC दिया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है, लेकिन इसे i20, एक्सटर से शेयर किया गया है। इसमें टॉप-स्पेक मॉडल से समान यूनिट नहीं है।
6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा (Creta Number-1 Model)
SUV के अंदर फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर AC वेंट, फैब्रिक सीट शामिल हैं। नई हुंडई क्रेटा E बेस मॉडल को दो इंजन ऑप्शन NA पेट्रोल डीजल के साथ खरीद सकते हैं। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाजार में इसका मुकाबला MG एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन, होंडा एलिवेट, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस जैसे मॉडल से होता है।